पेयजल योजना का विधायक ने किया उद्घाटन।

LIVE TV अलवर ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ शिव सिंह भातरा 17/03/2025 – कठूमर विधायक रमेश खींची ने क्षेत्र के बेर का विशोखर गांव में 38 लाख की लागत से बनी पेयजल योजना का उद्घाटन किया पूर्व प्रधान संजय खींची ने बताया कि गांव सोखर में 18. 92 लाख की लागत से बनी डूंगर वाले हनुमान मंदिर पर पेयजल योजना का उद्घाटन किया l साथ ही गांव बेरका मैं भी हनुमान मंदिर पर18.92लाख की लागत की पेयजल योजना में बोर सबमर्सिबल लाइन व पानी की टंकी बनाई गई है इस दौरान राज्य सरकार द्वारा दिए गए बजट की भी चर्चा की गई इस मौके पर सरपंच भजन लाल खींची, सरपंच गोपेश भारद्वाज कल्लू राम चौधरी, चंद्रप्रकाश तुसारी,मुरारी शर्मा, शैलेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थेl

Dainik Khabar Shekhawati