पीरसंज्यानाथ महाराज धामेडा़ धाम के मेले व भण्डारा को लेकर मीटिंग का आयोजन।

LIVE TV अलवर देश धर्म

दैनिक शेखावाटी न्यूज नागपाल शर्मा माचाड़ी की रिपोर्ट*

 

(माचाड़ीअलवर):- नारायणपुर- नारायणपुर वाल क्षेत्र के खेड़ापति बाबा पीरसंज्यानाथ महाराज की तपोस्थली धामेड़ा धाम गौशाला में वार्षिक मेला व विशाल भण्डारे को लेकर महंत विवेकनाथ महाराज की अध्यक्षता में मंगलवार को मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 14 अप्रैल 2025 की रात्रि को भजन सत्संग का आयोजन तथा 15 अप्रैल 2025 को वार्षिक मेला व विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। इसी दौरान दिन में जयराम महासी ठेकला की ढाणी एवं महावीर यादव चांदाली के द्वारा महासी कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए टेंट,पानी की व्यवस्था,श्रद्धालु एवं भक्तों के आवागमन की समुचित व्यवस्था के लिए निर्णय लिया गया। इस मौके पर कैलाश चंद यादव,छाजूराम यादव,महेश कुमार सैनी,मोनू शर्मा, मदन गुर्जर,उमराव यादव,नारायण यादव,सुभाष सैनी,पूर्व सरपंच खेमचंद गुर्जर,जयराम जाट,मुखराम यादव,सुनील कुमार शर्मा,बंसी गुर्जर,गोपीराम यादव,शंकर यादव, देवीसहाय यादव,प्रभु दयाल यादव सहित आदि ग्रामीण मौजूद थे।

Jairam Saini