पुलवामा हमले में शहीदों को अनोखे तरीके से किया याद, युवाओं ने उठाया ये कदम।

LIVE TV जयपुर झुंझुनू देश धर्म राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अजय शर्मा –

पावटा कस्बे में सामाजिक कार्यकर्ता ओपी बायला व राशन डीलर अध्यक्ष कृष्ण कुमार ओला के नेतृत्व युवा

14 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे पश्चात संस्कृति को नहीं अपना कर देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के रूप में मनाई जाए और यह भाव हर युवा में पैदा हो इसलिए किया जा रहा है।

पावटा कस्बे मे देर शाम सभी लोग घंटाघर पर एकत्रित होकर पुलवामा में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान भारत माता के जयकारे भी लगाये गये

और साथ पड़ोसी देश पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे जमकर लगाये । इस दौरान पूर्व वार्ड पार्षद राकेश मीणा सियाराम ओला डाकघर अभिकर्ता रामशरण बोहरा बालकृष्ण योगी विजय पंसारी महिपाल कुमावत शेरू सैनी कमलेश यादव दामोदर बोहरा राहुल बोहरा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.

Jairam Saini