पंड़ित रामकिशन का जन्म शताब्दी सम्मान समारोह होगा जयपुर में, अशोक गहलौत ने दी स्वीकृती

LIVE TV ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

भरतपुर प्रखर समाजवादी विचारक पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन के सौ वे जन्म शताब्दी सम्मान समारोह में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत शामिल होगे ।पंड़ित रामकिशन के निकटतम सहयोगी किसान नेता इन्दल सिंह ने बताया कि 28 मार्च को सम्मान समारोह में शामिल होने की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलौत की स्वीकृती मिल चुकी है । सौ वर्षीय पंड़ित रामकिशन का सम्मान समारोह आमेर क्लर्क होटल में साय : 7 बजे आयोजित होगा ।किसान नेता इन्दल सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम जयपुर के शुभचिंतकों ‘ सहयोगियों के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंड़ित रामकिशन के सौ वे वर्ष की बजह से पूरे वर्ष भर शताब्दी सम्मान समारोहों का आयोजन होगा । उन्होंने कहा कि जयपुर के बाद राज्य के दूसरे अनेक जिलो में सम्मान समारोह आयोजित होगे ‘ अनेक जिलों से शुभचिंतकों द्वारा अगला कार्यक्र म तय करने के लिये सम्पर्क किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि खासकर भरतपुर और डीग जिला मुख्यालयों और दूसरे अनेक गाँवों ओर कस्बों में जल्द सम्मान समारोह के आयोजन होगे ।आयोजन समिति के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिये अनेक प्रमुख और गणमान्य व्यक्तियों से सम्पर्क कर आमंत्रण दे रहे है।

यशपाल सोलंकी की रिपोर्ट

Reporter Rakesh Tanwar