दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा मे समझाइश से हो रहा समस्याओं का समाधान

LIVE TV डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

डीग (जयराम सैनी) – पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा डीग जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उनकी मूलभूत समस्याओं से मुक्ति दिला रहा है।साथ ही आपसी विवादों का जिला प्रशासन द्वारा समझाइश से समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को बहज ग्राम पंचायत में आयोजित विशेष शिविर में एक बड़ी समस्या का समाधान हुआ, जहां श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज में राज्य जमाबंदी खाता 325 व 166 में संबंधित खसरा नंबर में दर्ज सहखातेदार भगवान सिंह हरि सिंह, दिगम्बर सिंह, पिसरान गणेशी निवासी बहज डीग द्वारा सहमती विभाजन पत्र को आपस में सभी पक्षकारों को समझाकर पटवारी हल्का बहज अमरसिंह, रजनी एवं भू अभिलेख निरीक्षक बहज विजय गुप्ता द्वारा विभाजन पत्र तैयार किया गया एवं विभाजन पत्र को तहसीलदार डीग नितेश गोयल के समक्ष पेश किया गया। सहमती विभाजन पत्र को स्वीकार कर प्रथक प्रथक खाता विभाजन के आदेश जारी किये गए। इस प्रकार शिविर में उक्त खातेदारों को मौके पर ही शिविर का लाभ मिला तथा सभी सहखातेदारों के मध्य काफी समय से विवाद था जो प. दीनदयाल अन्तोदय संबल पखवाड़ा शिविर के द्वारा खत्म किया गया | सभी सहखातेदारों का कार्य मौके पर ही हो जाने पर सरकार को शिविर आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया गया।

*ग्रामीणों में खुशी और प्रशासन के प्रति विश्वास*

विवाद सुलझने से ग्रामीणों में भारी राहत और संतोष का माहौल है। ग्रामीणों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमें विश्वास नहीं था कि यह समस्या इतनी जल्दी हल हो जाएगी। इस पखवाड़े ने हमें बहुत बड़ी राहत दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

*पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा जनजीवन में राहत और पारदर्शिता का नया उदाहरण*

राज्य सरकार की पहल पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर ग्रामीण जनजीवन में राहत और पारदर्शिता का नया उदाहरण बन रहे हैं। शिविर में आधार सीडिंग, स्वास्थ्य जांच, चिकित्सा किट वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, उज्ज्वला योजना, पालनहार योजना और श्रमिक कार्ड पंजीयन जैसी जनकल्याणकारी सेवाएं भी तत्परता से की जा रही है। ग्रामीणों को कई योजनाओं की जानकारी भी मौके पर दी गई और पात्रता अनुसार फार्म भरवाए गए। शिविर प्रभारी ने कहा कि इन शिविरों के माध्यम से सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीणों को न्याय, राहत और योजनाओं का लाभ उनके गांव में ही मिले, वह भी पारदर्शी और त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से। यह शिविर शासन और जनता के बीच सेतु बनकर भरोसा और सहूलियत दोनों दे रहे हैं।

Reporter Rakesh Tanwar