दाबड़दूम्बा गांव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा का हुआ आयोजन

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

टोडारायसिंह (उमाशंकर शर्मा) – उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत दाबड़दूम्बा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अत्योदय संबल पखवाडा के अंतर्गत 24 जून 2025 को ग्राम पंचायत दाबड़दूम्बा में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी मनीष मीणा नायब तहसीलदार टोडारायसिंह रहे। शिविर में राज्य सरकार द्वारा चलाये गये इस अभियान की प्रशंसा करते हुये श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास समिति रायसिंहपुरा जरिये अध्यक्ष तेजपाल धाकड़ निवासी रामसिंहपुरा व सहाखातेदार लादूलाल पुत्र भूरा जाति बैरवा निवासी रायसिंहपुरा द्वारा ग्राम के अनेक लोंगों के साथ आपसी सहमति से भूमि जोतों का विभाजन आवेदन पत्र प्रस्तुत करने पर जिसमें शिविर में मौके पर जाकर आपसी काबिज काश्तकार अनुसार विभाजन प्रस्ताव तैयार करके जोतों का विभाजन किया गया। जिस कारण से कई वर्षों से लंबित जोत विभाजन त्वरित होने से सह खातेदारों व उपस्थित समस्त ग्रामवासियों के चहरों पर खुशी की लहर दिखी साथ ही राज्य सरकार के अभियान की प्रशंसा की गयी। जिसमें आमजन की परिवेदनाओं को शीघ्र निस्तारण कर तत्काल राहत प्रदान की गयी। इस दौरान सभी विभाग के अधिकारी/नियुक्त कार्मिकों ने शिविर में उपस्थित रहकर आमजन की परिवेदना का शीघ्र निस्तारण किया तथा जिन कार्यों में समय की आवश्यकता है उन्हें की दर्ज कर उनका निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जावेगा। उक्त कैंप में रास्ते के प्रकरण आपसी समझौते से बंटवारे के प्रकरण एवं अन्य सभी विभागों से संबंधित वे कार्य जो लंबित है उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया गया। शिविर में सभी विभागों यथा राजस्व विभाग, पंचायतीराज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, जल संसाधान विभाग, पीएचईडी, सानिवि, जेवीवीएनएल आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे तथा आमजन को राहत दी गयी।

Reporter Rakesh Tanwar