पाली (प्रवीण सिंह ओड) -पाली जिला क्षेत्र के किरवा में 01 जूलाई को गुडा एन्दला ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाडा के अन्तर्गत शिविर प्रभारी धमेन्द्र पालरिया व प्रधानाचार्य उमेदराम बोस की देखरेख में आयोजित किया गया शिविर में तहसीलदार कल्पेश जैन ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी गई शिविर में राज्य सरकार व केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और राजस्व विभाग से जुडे प्रकरण पंचायत द्वारा पट्टे,पेंशन सत्यपन विद्युत विभाग सहित विभिन्न कार्य किया गया शिविर प्रभारी कल्पेश पालरिया प्रधानाचार्य उमेद राम बोस सरपंच प्रतिनिधि प्रतापराम मीणा ,जलदाय विभाग सहायक अभियन्ता डूंगाराम नोकिया ग्राम विकास अधिकारी मोतीलाल , डॉ भोपेन्द्र भाम्बू भंवर लाल गोदावत,आर आई बाबुलाल देवपाल ,पटवारी पूजा सोनी ,डिगाई पटवारी दौलतराम चौधरी ,सिचाई विभाग जीईएन विमला कुमारी ,पशु चिकित्सा डॉ बृभूषण तिवाडी,कनिष्ठ लिपिक बाबुदास ,विधायक प्रतिनिधि भरत छीपा ,बगदाराम मीणा पारस थानवी ,मुकेश बारोलिया सहित कई लोग उपस्थित थे
