जैसलमेर (दौलत कुमार) – जैसलमेर,स्थानीय पंचमुखी महादेव सेवा समिति नामदेव छीपा समाज परिसर के लाईब्रेरी हाल में पंचमुखी महादेव सेवा केंद्र का उद्घाटन जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पंचमुखी महादेव मंदिर में लधु अभिषेक कर अच्छी बरसात ,खुशहाली एवं स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।इसके पश्चात बालिका भवन में मुख्य अतिथि डां आर के पालीवाल जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जैसलमेर एवं विशेष अतिथि डां भुपेंद्र कुमार बारूपाल,उप जिला प्रमुख का दुपट्टा,साफा एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर नामदेव छीपा समाज अध्यक्ष भगवानदास भाटी ने बताया कि,किशनघाट, महाराणा प्रताप कोलोनी,राम नगर और हाउसिंग बोर्ड के निवासियों के लिए न्यूनतम दर पर चिकित्सीय उपकरण न्यूनतम दर पर उपलब्ध रहेगे। सेवा केंद्र से चिकित्सीय उपकरणों हेतु भगवानदास भाटी एवं माणक सौलंकी से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं। डां बारूपाल ने चिकित्सीय उपकरणों के उपयोग करने की जानकारी दी गई।डाक्टर पालीवाल ने पुर्व में संचालित केशव सेवा केन्द्र , हाऊसिंग बोर्ड में भी सरकारी चिकित्सा इकाई के बारे में जानकारी दी।अंत में शुभकामनाओं के साथ आवश्यकता अनुसार अपनी उपलब्धता का विश्वास भी दिलाया। बालिका शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से नामदेव छीपा समाज द्वारा दो बालिकाओं अरुणा और जशोदा पुत्री देवीलाल को क्रमशः 1100/- ,1100/- की राशि के चेक मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गये। ओमप्रकाश बिस्सा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर बोरावट द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में शहर के कई गणमान्य लोग रामेश्वर बोरावट, लुणसिंह,मनीषा छांगाणी, दामोदरदास भाटिया, गजेन्द्र सिंह पुनम नगर, रमेश शंकराराम, किशनाराम चौहान, तोताराम, शांति लाल जैन, लक्ष्मीनारायण खत्री, तोगाराम चौधरी, ओमप्रकाश माली, ओमप्रकाश बिस्सा, प्रागाराम, बंजरगराम, शिवलाल गर्ग,मनोहर देवपाल,बिटु,राजु,अमृत ओड, सुजानाराम बोरावट, मोहनलाल सोनी ,रमणलाल जसमतियां,मदन लायचा ,माणक, धनश्याम सोलंकी,तोरल,ईशिका, कार्तिक, दीपेन्द्र पुष्पा भाटी,शोभा,मिनु सौलंकी आदि उपस्थित रहे।