तखतगढ़ (सोहनसिंह रावणा) – महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेज, जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन संपोलिया के तहत पुलिस थाना तखतगढ़ एवं सांडेराव पुलिस ने दिन भर कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने मंगलवार रात 10:00 बजे प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि महानिरीक्षक महोदय जोधपुर रेंज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन सपोलिया के तहत चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्रसिह उपधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रवीण कुमार थाना तखतगढ़ के नेतृत्व में मंगलवार को थाना तखतगढ द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के दौरान जालोर चौराहा तखतगढ़ पर चारभुजा नास्ता कॉर्नर पर सदिग्ध व्यक्ति अर्जुनदास से अवैव मादक पदार्थ 13.28 ग्राम गांजा बरामद किया गया आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अवैध गांजा के सम्बध में खरीद फरोख्त के सम्बध मे अनुसंधान जारी है। पुलिस में आप अर्जुनदास पुत्र घेवरदास निवासी निम्बला पुलिस थाना भाद्राजुन जिला जालोर हाल खेडावास तखतगढ को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार पुलिस थाना साण्डेराव द्वारा अभियान के तहत लोकल एवम स्पेशल एक्ट की कार्यवाही में मुखबीर ईतलानुसार आरोपी इन्द्र खारवाल पुत्र जगदीश खारवाल निवासी होली चौक मोकमपुरा रोड रानी थाना रानी को डिटेन कर चैक किया तो आरोपी इन्द्र खारवाल के कब्जे से 500 ग्राम अवैध गांजा व इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद किया गया जिस पर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मे प्रकरण पंजीबद्ध कर गांजा की खरिद फरोख्त के संबंध में अग्रीम अनुसंधान जारी है।
