टोडारायसिंह (उमाशंकर शर्मा) – लोकसभा क्षेत्र टोंक – सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीणा ने टोंक जिले में 2 सड़कों के निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण हेतु सेंट्रल रोड एवं इंफ्रास्ट्रक्चर फंड से 127.80 करोड़ रु की राशि स्वीकृत की गई है।
इसमें हमारे टोडारायसिंह रेलवे- स्टेशन, खेडुलिया-खुद, भांवता, पथराज-कलां, पवांलिया, मादोलाई,दतोब, संवारियां, सड़क निर्माण चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के लिए 45.49 करोड़ रुपए की मंजूरी दी।
टोंक सवाई माधोपुर सांसद हरीश चंद्र मीणा का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया, ऐसे ही हमारे टोडारायसिंह में विकास की गंगा बहाते रहे।