सोडावास (मंगल राम) – सोडावास के समीप टेहड़की चौक से पनियाला से बड़ौदा मेंव जा रहा नया हाइवे 148 बी हाईवे प्रोजेक्ट मे सर्विस लाइन का कहीं भी बनाए जाने को लेकर जिक्र नहीं है । जिसको लेकर 15 जून को ज्ञापन भी ग्रामीणों द्वारा दिया जा चुका है। यह जन चेतना अभियान कार्यक्रम पूर्व प्रधान सम्मी चौधरी पीपली के नेतृत्व में किया जा रहा है। मंगलवार को टेहड़की, ढेलावास, गोपीपुरा, टेंहडका, काली पहाड़ी, ततारपुर,रानौठ, रायपुर, सुखमनहेड़ी, नांगल बावला, बड़ली की ढाणी, इकरोटियां, मातोर चकोलिया, नंगली ओझा, पेहल, बनेठी, मोहम्मदपुर, रसगण व आसपास के गावों के ग्रामीणों ने गांव-गांव जाकर जन चेतना अभियान शुरू किया । आपको बता दें कि यह मामला नेशनल हाईवे 148 बी हाईवे प्रोजेक्ट के अंतर्गत नया हाईवे पनियाला से बड़ौदा मेव को निकल रहा है। इसके आसपास के सभी गांव इस हाइवे से लगेंगे। हाइवे प्रोजेक्ट मे सर्विस लाइन नहीं बनाई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी रोष है। सोडावास…. आसपास के गांवो के ग्रामीणो ने जन चेतना अभियान शुरू किया
