दुजाना बाईपास -नेशनल हाईवे 325 अंडरपास पुलिया को लेकर 7 दिन में करवाने का दिलाया भरोसा,7 दिन में नहीं हुआ तो दुजाना ग्रामीणों और किसानों ने धरने पर बैठने कि दी चेतावनी 

LIVE TV देश पाली ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

तखतगढ़ (सोहनसिंह रावणा) – दुजाना ग्राम में नेशनल हाईवे 325 बाईपास दोनों अंडरपास पुलिया की नेशनल हाईवे A.E.N शालिनी पारीक वह तहसीलदार दिनेश जी आचार्य दुजाना पटवारी करण सिंह ने निरीक्षण किया और ग्राम वासियों व किसानो की समस्या को सुना और 7 दिन में दोनों बाईपास अंडरपास पुलिया की समस्या का समाधान का भरोसा दिलाया पूर्व में किसानों ने 22/06/2025 को अंडरपास पुलिया की जल भराव की समस्या का समाधान के लिए प्रशासन को अवगत कराया था आज नेशनल हाईवे A.E.N शालिनी पारीक वह तहसीलदार दिनेश जी आचार्य व दुजाना पटवारी करण सिंह ने आकस्मिक मौके पर पहुंच कर किसानों का अंडरपास पुलिया की हाइट 14 फीट करवाने व हार्वेस्टर मशीन निकल सके वह समस्याओं का 7 दिनों में समाधान का आश्वासन दिलवाया इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गुणराज मीणा, मगनाराम मीणा, किसान कांग्रेस जिला सयोजक शंकर लाल माली, कांतिलाल राजपुरोहित, डायाराम मीणा, अमृत व्याश, विश्वनाथ ओजा, करण सिंह राजपुरोहित ,रतन सिंह रावणा राजपूत, रुपाराम मीणा, घीसाराम प्रजापत, मोडाराम मालवीया, देव शंकर गोमतीवाल, अमृत माली, मांगीलाल माली, रामलाल माली, पीराराम, अशोक भाई ब्राह्मण, सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Reporter Rakesh Tanwar