धौलपुर – नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

LIVE TV देश धौलपुर ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी रिपोर्ट धौलपुर (सरनाम पोसवाल) – धौलपुर,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद आव्हाद निवृत्ति सोमनाथ ने जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता वाहन निकालकर आमजन को नशें से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। नशा समाज के लिए कलंक है। इसके समाधान के लिए समाज में जागरूकता जरूरी है। उन्होंने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का शारीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पाता है। ऐसे में जागरूकता कार्यक्रमों से समाज के लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हरिराम मीना, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी देवेन्द्र सिंह जांगल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Reporter Rakesh Tanwar