नारेबाजी के बीच पेंशनर समाज ने दिया ज्ञापन, केन्द्र सरकार के बिल का विरोध,नदबई व लखनपुर पेंशनर उपशाखा कार्यकारिणी सदस्यों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

पी डी शर्मा नदबई। केन्द्र सरकार की नई पेंशन नीति के विरोध में सोमवार को नदबई उपशाखा अध्यक्ष अजय कटारा के नेतृत्व में पेंशनर कार्यकारिणी सदस्यों ने उपखंड कार्यालय पर नारेबाजी के बीच प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया। जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने केन्द्र सरकार की नई पेंशन नीति से पूर्व व वर्तमान पेंशनधारी के बीच भेदभाव होने का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार से नई पेंशन नीति बिल वापिस करने की मांग की। इससे पहले एसडीएम कार्यालय पर पेंशनर सदस्यों ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पेंशनर उपशाखा अध्यक्ष अजय कटारा के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में संसद से पारित विधेयक से केन्द्र सरकार को पूर्व पेंशनर व वर्तमान पेंशनर के बीच भेदभाव करने का अधिकार मिलने का आरोप लगाया। वही, सातवें वेतन आयोग की ओर से पेंशन व्यवस्था में समानता स्थापित करने की सिफारिश के बावजूद भेदभाव करने पर जमकर नाराजगी जताई। बाद में केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी के बीच पेंशनर सदस्यों ने एसडीएम को ज्ञापन देते हुए बिल वापिस लेने की मांग की। इस दौरान उपाध्यक्ष बाबूलाल तंवर, मंत्री सियाराम शर्मा, लखनपुर उपशाखा अध्यक्ष बद्रीप्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद शर्मा, महामंत्री श्याम शरण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Reporter Rakesh Tanwar