रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) – अलवर रामगढ एकादशी के मौके पर हॉस्पिटल में जाकर रामगढ़ चेयरमैन श्रीमती शकुंतला बलिराम सैनी ने गर्भवती महिलाओं , जच्चा बच्चों को फल फ्रूट बिस्किट बिसलेरी बोतल का पानी का वितरण कर जच्चा बच्चा की सकुशल पूछताछ की सभी गर्भवती महिलाओं से उनके हाल चाल जाने व हॉस्पिटल में पधारे तमाम मरीजों से उनकी कुशलता पूछ उनके स्वस्थ की ईश्वर से कामना मांगी।
इस दौरान हमारे साथ रामगढ़ सीएचसी प्रभारी डॉ. बाबूलाल टिंकू वर्मा , चरना मीणा व हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों स्वस्थ के प्रति जागरूकता को लेकर विचार विमर्श किए l