मालपुरा (राजेश पारीक) – उपखंड मालपुरा 25 वर्षों से मालपुरा में “सिकोईडिकोन ब्लॉक” द्वारा जल-जंगल-जमीन और अनुसूचित जाति-जनजाति समुदायों के सशक्तिकरण हेतु की जा रही विविध गतिविधियों की एक और महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में संस्था द्वारा 24 जून 2025 को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण शिविर विशेष रूप से किशोरी बालिकाओं को लक्षित था, जिसमें उन्हें निम्नलिखित विषयों पर व्यापक जानकारी प्रदान की गई:प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता,मानसिक तनाव से बचाव के उपाय,जीवन कौशल जैसे आत्म-विश्वास, निर्णय लेने की क्षमता, संवाद और समस्याओं का सामना करना ।इस आयोजन की मुख्य अतिथि मालपुरा नगर पालिका की अध्यक्ष सोनिया सोनी ने किशोरियों को प्रोत्साहन राशि के चेक भी वितरित किए। उनके सहयोग और स्थानीय प्रशासन की भागीदारी से इस कार्यक्रम को विशेष महत्व प्राप्त हुआ तथा बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का संदेश भी गया।
