मुख्यमंत्री सदभावना योजना गरीब और जरूरतमंदों के लिए बन सकती है सहारा,प्रचार-प्रसार ना होने से लोगों तक नही पहुची

LIVE TV खैरथल तिजारा देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

खैरथल तिजारा (जयप्रकाश जोशी) – खैरथल राज्य सरकार द्वारा निर्धन एवं जरूरत मंद लोगो के लिए चलाई योजना दम तोड़ती नजर आने लगी है!सरकार ने राज्य के समस्त नगरीय निकायों के माध्यम से पुनरूपयोग वस्तुओ को दान और जमा कराने के लिए गत फरवरी माह में संग्रह केंद्र खोले गए!जिसके तहत खैरथल नगर परिषद द्वारा नगर परिषद भवन एवं गुप्ता नर्सिंग के सामने केंद्र खोल कर दो दो कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी लेकिन इस योजना का प्रचार प्रसार नही होने से आमजन को इसकी जानकारी नही है योजना के शुरुआत में चन्द लोगो ने घरो में रखे पुराने कपड़े, साड़िया,सूट आदि सामान संग्रह केंद्रों पर जमा कराएं लेकिन लेने वाले नही पहुंच रहे है प्रसाशन अगर लोगो में संदेश प्रसारित करे तो गरीब व जरूरतमंद लोगो को मुफ्त में सामान मिल जाए

केंद्र पर कपड़े,जूते,चप्पलें उपलब्ध है जमा कराने वाले तो आते है जरूरत मंद कम नजर आते है योजना का प्रचार-प्रसार हो तो ये योजना जरूरतमंदों के लिए बेहतरीन साबित हो सकती है मील का पत्थर साबित होगी प्रशासन को स्वयं सेवी संस्थाओ,समाजसेवियों को जुम्मेवारी और सहभागिता देकर योजना को सफल बनाना चाहिए।

Reporter Rakesh Tanwar