दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ विजयपाल सिंह राठौड़ आसींद – गोपालपुरा युवा मित्र मंडल द्वारा चार दिवसीय स्वर्गीय मुकेश गोपालपुरा प्रीमियर लीग सीजन 7 का आयोजन किया गया l समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्वर्गीय मुकेश के पिता खेताराम भील व अध्यक्षता माता कंकू देवी रहे l जी सी ए चेयरमैन मुकेश गुर्जर ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में 18 टीमों ने भाग लिया l फाइनल मैच में निर्धारित 10 ओवर में मोठी टीम ने 93 रन 8 विकेट और आमेसर ने 06 विकेट के नुकसान पर 90 रन ही बना सकी l जिसमें मोठी ने आमेसर टीम को रोमांचक मुकाबले में 03 रनों से हराकर टूर्नामेंट की चैंपियन बनी l विजेता टीम को 21000 हजार और उपविजेता टीम को 11000 हजार रुपए और ट्रॉफी दी l मैंन ऑफ द टूर्नामेंट भावेश सिंह रावत ट्रैक शूट ट्रॉफी ,बेस्ट बैट्समैंन प्रदीप सिंह रावत 1100 रुपए ट्रॉफी बेस्ट बॉलर राजेश राव 1100 रुपए ट्रॉफी,बेस्ट फील्डर दिनेश सिंह रहे l अंडर 15 वर्षीय महिला वर्ग में प्रथम कोमल भील द्वितीय खुशी गुर्जर तृतीय स्थान पर सुमन गुर्जर रही और 15 वर्षीय पुरुष वर्ग में प्रथम नितेश भील द्वितीय शिवराज गुर्जर तृतीय स्थान पर किशन गुर्जर रहे l बेस्ट दर्शक का पुरस्कार लक्की ड्रा से नारायण गुर्जर व भोम गुर्जर ने जीता l बेस्ट वर्कर का पुरस्कार महेंद्र भील व विनोद गुर्जर को दिया गया l टूर्नामेंट में नेशनल कॉमेंटेटर मनीष शर्मा व ओम गुर्जर और अंपायर भागीरथ गुर्जर छोटू भील मनोज गुर्जर रहे l
