डंफ़रो से उड़ने वाली धूल मिट्टी से परेशान नौगावा के व्यवसाई दुकानदार

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

नौगावा (छगन चेतीवाल) – नौगावा नगर पालिका के लोग, बस स्टैंड पर खडे राहगीर,दुकानदार एवं दोपहिया वाहन चालक इन दिनों नौगावा मे उड़ती धूल मिट्टी से पिछले साल से ज्यादा परेशान है। नौगावा बस स्टैंड स्थित दुकानदारो ने बताया की पत्थरो से भरे ओवरलोड डंफ़र सरकारी स्कूल के पीछे से होकर निकलते है। साथ ही मौका पाकर प्रमुख बहरीपुर गौरवपथ चीरवा रोड चंडीगढ़ बास से निकलते हैं इन डम्फ़रों व अन्य वाहनों के निकलने पर सडक पर इतनी जबरदस्त धूल मिट्टी उड़ती है 1 मिनट तक पीछे अंधेरा छा जाता है। इस उड़ती धूल से होने वाले प्रदूषण से सभी नगरपालिका वासी राहगीर दुकानदार परेशान है। पत्थरों व क्रेसर से भरे अवैध ओवरलोड डंपर दिन में सरकारी स्कूल के पास से निकलते है विद्यालयों की छुट्टी समाप्त होने पर बच्चों का आवागमन लगा रहता है ऐसे में बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है डंफ़रों से निकलने वाली धूल मिट्टी

बच्चों की बीमारियों का खतरा बना हुआ है स्कूल के पास से निकलने का आम रास्ता नहीं है। यह प्रतिबंधित क्षेत्र में आता है जिस पर कोई सडक का निर्माण कार्य भी नहीं किया जा सकता पहाड़ की लीज के वर्कर अपने स्वार्थ के लिए मनमर्जी से रोड को दूरस्त करते हैं ऐसे में डंपरो का यहाँ से निकलना भी अवैध है। ओवर लोड डम्परों से पत्थर भी नीचे गिर जाते है जो दुर्घटना का कारण बनते है। दुकानदारो ने बताया की इस प्रदूषण के कारण ग्राहक भी नहीं रुकता। ग्रामीणों मे इसको लेकर आक्रोश है उनका कहना है की जल्द ही अगर प्रशासन के द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो उन्हें उग्र कदम उठाने होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होंगी।

Reporter Rakesh Tanwar