दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अंकुर गुप्ता दबंगई : भरतपुर जिले के रुदावल क्षेत्र में कुछ मनचलों द्वारा पशुओं को चारा देने के लिए पशुबाड़े जाने के दौरान नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ करने के बाद उन्हें रोकने एवं टोकने सहित उनके घर पहुंचकर शिकायत करने से नाराज हुए मनचलों के परिजनों ने नाबालिग बच्ची के परिजनों से ही लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट करदी। नाबालिग बच्ची के पिता ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि मेरी 17 वर्षीय नाबालिग बेटी पशुओं को चारा देने के लिए पशुओं के बाड़े पर जा रही थी कि तभी रास्ते में मोनू, राजीव और बंटी मेरी बेटी पर फब्तियां कसने लगे। मेरी बेटी ने रोते हुए घर आकर घटना के बारे में बताया। इसके बाद नाबालिग का पिता उन लोगों के घर पहुंचा और छेड़छाड़ करने वाले लोगों से कहासुनी करके वापस अपने घर आ गया। कुछ देर बाद सुभाष, दीवान, बंटी, पिंटू, राजीव, मोनू, उर्मिला, ओमकुमारी एवं राधा हाथों में लाठी डंडे लेकर नाबालिग बच्ची के घर पहुंच गए और गालियां देते हुए नाबालिग बच्ची के घर में घुसकर नाबालिग बच्ची एवं उसके पिता पर हमला कर दिया। नाबालिग बच्ची के चाचा ने चीख पुकार सुनी तो वह भी नाबालिग बच्ची के घर पहुंच गया तो सभी लोगों ने नाबालिग बच्ची के चाचा को भी लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोगों के मौके पर पहुंचने पर हमलावर वहां से फरार हो गए। हमलावर लोग जाते जाते धमकी दे गए की इस बार तुम्हें छोड़ रहे अगली बार ऐसी गलती की तो तुम्हें जान से मार देंगे। घटना में नाबालिग, उसके पिता और चाचा के शरीर पर कई जगह चोटें आई हैं।
