अलवर में मेडिकल शॉप संचालक पर हमले के आरोपी पकड़े।

LIVE TV अपराध अलवर देश राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ जितेंद्र कुमार यादव – शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के तिजारा फाटक पुलिया के पास मेडिकल दुकान संचालक पर हमला करने करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है थाने के ASI दयाराम ने बताया कि 13 फरवरी को आरोपी अभिनव पुत्र दिनेश बंसल निवासी बुद्ध विहार हाल निवासीMIA कुलदीप पुत्र दिनेश छिपा निवासी तिजारा फाटक जिनकी तिजारा रोड पर एक मेडिकल संचालक से एक पुरानी रंजिश थी जिसके चलते मेडिकल संचालक पर हमला किया बीच बचाव में आए अन्य युवक पर पेपर कटर से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया अब रिमांड पर लेकर दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा

Jairam Saini