दैनिक शैखावटी न्यूज जसराज पुच्छल पांचोंटा-
आहोर उपखंड क्षेत्र के मुलेवा मे ममता विधा मंदिर शिक्षण संस्थान मुलेवा में प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वार्षिकोत्सव समारोह के साथ अध्यापक अभिभावक संगम की सामुदायिक बैठक का आयोजन किया गया। जिससे विधालय में अध्ययनरत छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर कर सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुतियां दी। इस दरम्यान संस्था प्रधान जगदीश जी जोगसन ने विद्यार्थियों के शिक्षा पर फोक्स कर अपने अभिभावकों के सपनों को साकार करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप भामाशाह गोपाल चौधरी, मोटा राम जी चौधरी,नैनू देवी, सांवला राम चौधरी,मांगी लाल माली, पत्रकार कैलाश माली , नरेश दास,बदा राम चौधरी ने विधार्थियों के विभिन्न व्यवस्थाओं को अमली जामा पहना कर बच्चों के कार्यक्रम को चार चांद लगाए। इस दौरान विधालय के अध्यापक हेमाराम लुंकड़, भंवर लाल चौधरी, ओटाराम, लक्ष्मी चौधरी, लता एवं डिम्पल ने भाग लिया।
