रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन ने पौधे लगाकर किया नवीन सत्र का शुभारंभ

LIVE TV टोंक देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

मालपुरा (राजेश पारीक) – मालपुरा रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन द्वारा आज प्रांत 3056 के नवीन सत्र प्रज्ञान प्रांत का प्रथम दिवस पर मालपुरा कृषि मंडी के बाहर बने डिवाइडर पर कनेर ओर बागल भेली के पौधारोपण किया गया, क्लब अध्यक्ष महेश गुप्ता ने बताया कि सत्र का आगाज डॉक्टर्स दिवस पर सभी डॉक्टर का सम्मान करने से प्रारंभ कर मंडी के बाहर सभी गाड़िया लुहार समाज के बच्चों को मिठाई खिलाई तत्पश्चात डिवाइडर पर वृक्षारोपण किया गया, क्लब द्वारा सभी साथियों के सहयोग से समाजिक सरोकारों से ओतप्रोत कार्यों की मिशाल जनता के समक्ष रखे जाएंगे, इस दौरान क्लब सचिव सोहन अग्रवाल, सीताराम स्वामी, अरुण काबरा, राजेश पारीक, पवन जैन संगम उपस्थित रहे।

Reporter Rakesh Tanwar