मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के कलसाडा़ निवासी राजेंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न विकास में सहयोग करने पर जिला स्तर पर शिक्षा श्री सम्मान प्रदान किया

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

माचाड़ी (नागपाल शर्मा) – मालाखेड़ा उपखंड क्षेत्र के कलसाडा निवासी राजेंद्र कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न सहयोग विकास करने पर जिला स्तर पर शिक्षा श्री सम्मान प्रदान किया। वर्तमान में खटीक छात्रावास समिति अलवर के कार्यवाहक संरक्षक रि . व्याख्याता राजेंद्र बसवाल रिटायरमेंट कलसाड़ा रा. उ. मा. वि. मालाखेड़ा में विकास कार्य करवाने पर राजस्थान सरकार द्वारा संजय शर्मा मंत्री एवं कलेक्टर डॉ. आर्तिका का शुक्ला ने जिला स्तर पर भामाशाह सम्मान प्रशंसा प्रमाण पत्र एवं शिक्षा श्री की उपाधि से नवाजा गया!

पूर्व में भी बसवाल को हल्दीना नगली झामावत लिली सोता का बास विद्यालयो में उत्कृष्ट कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर स्टेडियम में सम्मानित किया जा चुका है। जिला स्तर पर सम्मान मिलने पर गांव में खुशी की लहर है।

Reporter Rakesh Tanwar