मालाखेड़ा में श्याम बाबा के मंदिर पर भक्तो ने बाँटा फलों के साथ ठंडा मीठा शरबत पानी

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

नागपाल शर्मा – मालाखेड़ा ,अलवर :- मालाखेड़ा कस्बे के श्याम दरबार के उपलक्ष्य में श्याम बाबा के मंदिर में एकादशी को श्री श्याम लखदातार मित्र मंडल के तत्वाधान मे ठंडे मीठे शरबत पानी और केले,आम का वितरण किया गया। जबकि कई जगह जाम की स्थिति हो जाती है। प्रशासन द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है। श्याम बाबा के आस-पास के क्षेत्र के लोग आते हैं और सुबह से ही बाबा के दरबार में ताता लगा रहता है। इस अवसर पर नवीन, सुगन सैनी, ललित शर्मा,पपु सैनी, अनिल, मनीष, रूपेश,अतुल,अजय, बिट्टू, गोविन्द जोशी आदि लोगो के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन बेरोजगार छात्रों एवं समस्त मालाखेड़ा ग्रामवासियो के द्वारा आयोजित किया गया। मेले मे बाबा के दरबार मे शाम तक भारी भीड़ रही और आस-पास क्षेत्र के लोग डीजे, की धून पर पैदल यात्रा के साथ आते हैं और श्याम बाबा के दर्शन कर अपनी मन्नत मांगते हैं।

Reporter Rakesh Tanwar