महिलाओं और युवा सशक्तिकरण के माध्यम से कृषि आधारित आजीविका संवर्धन कार्यशाला

LIVE TV देश पाली ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

पाली (प्रवीण सिंह ओड) –  पाली में एस ए बी एल परियोजना का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन होटल मिंट इन मे आयोजित किया गया। ग्राविस द्वारा संचालित यह परियोजना यूरोपियन यूनियन के सहयोग से थार मरुस्थल के चार जिले पाली ,फलोदी,बाड़मेर ,जैसलमेर के बीच गांव में संचालित की जाएगी कार्यशाला की पृष्ठभूमि रखते हुए परियोजना समन्वय माहितोष बागोरिया ने बताया कि कृषि आधारित आजीविका को बढ़ावा देने में महिलाओं व युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी इस परियोजना में लगभग 50,000 लोग एवं 80,000 पशुधन लाभान्वित होंगा वन विभाग मदन सिंह बोडा ने कहा कि वन विभाग ग्राम समुदाय आधारित मॉडल का संचालन इस क्षेत्र में कर रहा है निश्चित तौर पर यह परियोजना उनके प्रयासों को ओर गति प्रदान करेगा कृषि विज्ञान केंद्र डॉ मनोज कुमार काजरी, से डॉ विजय सिंह मीणा, एवं पशुपालन विभाग डॉ मनोज कुमार से आए विशेषज्ञों ने खेती बागवानी एवं पशुपालन के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई

ग्रेविस के परियोजना समन्वयक राजेंद्र कुमार ने परंपरागत खेती एवं जैविक खेती की जानकारी दी सार्वजनिक निर्माण विभाग से दिलीप परिहार ने बताया की विभाग गांव एवं ढानियो को सड़क व्यवस्था से जोड़ने का प्रयास कर रहा है ताकि किसान अपनी फसल को उचित दामों पर कृषि उपज मंडियों तक पहुंचा सके साथ ही उन्हें अपनी मेहनत का उचित मूल्य मिल सके कार्यशाला में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान एवं मीडिया के साथ प्रतिभागियों ने भाग लिया

कार्यक्रम का संचालन ग्राविस उप केन्द्र पाली के केंद्र व्यवस्थापक करनाराम ने किया कार्यक्रम के अंत में विनोद कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस कार्यक्रम में ग्राविस के राजूसिंह, हेमलता भाटी,का भी सहयोग रहा भूरा राम जीवन दान संस्था धन सिंह सर्वमंगल संस्था,मंगलाराम समाज सेवी ,कुलदीप पवार, अंशु राठौड़,अचला राम समाज सेवी,ओर ग्रामीण निशा, रूपाराम,साथ साथ 60 लोगों ने भाग लिया

Reporter Rakesh Tanwar