महाराजा सूरजमल यूथ ब्रिगेड ने मनाया भगत सिंह जी का बलिदान दिवस 

LIVE TV ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

भरतपुर महारानी श्री जया महाविद्यालय स्थित भगत सिंह पार्क में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु का बलिदान दिवस मनाया गया इस मौके पर टीकेंद्र ( टोनी फौजदार ) ने भगत सिंह के बारे में अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार से 23 साल की छोटी सी उम्र में भगत सिंह देश के लिए हंसते हुए फांसी चढ़ गए जिलाध्यक्ष अभिलेख फौजदार दहवा ने भगत सिंह के विचारों को युवाओं के सामने रखते हुए बताया कि भगत सिंह कहते थे कि बम और पिस्तौल से क्रांति नहीं आती क्रांति की तलवार विचारों की शान पर तेज होती हैं इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ता नरेश पहलवान जी, टोनी फौजदार, भरत अलीपुर, कर्मवीर फौजदार, दिलीप हथेनी, बिट्टू सोलंकी, अन्नू फौजदार, राज अवार, पुष्पेंद्र शेखपुर , अभिषेक तालफरा, दशरथ मीणा SOG, रॉकी उसरानी , गोलू ,भानू फौजदार , गौरव फौजदार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यशपाल सोलंकी की रिपोर्ट

Reporter Rakesh Tanwar