सोड़ावास (मंगल राम) – शिव मंदिर वार्ड नंबर एक हरसोली कस्बे में शिव मंदिर परिसर में मां पार्वती की खंडित मूर्ति है, जिसको नई मूर्ति लगवाकर शिव परिवार को शुद्ध करना चाहते है। जो हिंदू रीति नीति के अनुसार सही है। खंडित मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगाए जाने को लेकर मेघवाल विकास समिति हरसोली के कार्यकारिणी सदस्य व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर खैरथल तिजारा को 23 जून सोमवार को ज्ञापन देकर अवगत करवाया की मां पार्वती की खंडित मूर्ति के जगह नई मूर्ति लगाना चाहते हैं। इस धार्मिक कार्य में महेंद्र पुत्र सुल्तान मेघवाल व इसका परिवार नई मूर्ति लगाए जाने का विरोध करते हैं। आपको बता दें पूर्व में भी मेघवाल समिति की चार बैठक हो चुकी जिसमें नई मूर्ति लगाए जाने का से निर्णय लिया गया था। मगर जब भी कार्य शुरू करते हैं तो महेंद्र व इसका परिवार इस कार्य में बाधा डालते हैं। दो बार तहसीलदार एवं पुलिस द्वारा जांच हो चुकी है। अब मेघवाल समिति ने निर्णय लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाया। ज्ञापन देने में मेघवाल समिति हरसोली अध्यक्ष मांगीलाल , कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश हवलदार, उपाध्यक्ष रमेश चंद्र पूर्व सरपंच, चौधरी बाबूलाल मास्टर, रूपचंद पूर्व पंच, बनवारी, घनश्याम, स्योराम, कुंदन लाल, कैलाश, बाबूलाल,लालचंद, नेतराम,लक्ष्मण एवं समस्त मेघवाल समिति हरसोली के सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे।