लायंस क्लब राजगढ़ ने डॉक्टर्स डे पर सम्मान समारोह आयोजित किया

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

माचाड़ी (नागपाल शर्मा) – राजगढ़,लायंस क्लब राजगढ़ द्वारा डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय राजकीय सामान्य चिकित्सालय एवं आयुर्वेदिक औषधालय में किया गया! क्लब अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया! कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र में उल्लेखनीय सेवा प्रदान करने वाले शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया!

कार्यक्रम संयोजक लायन दुष्यन्त सिंह आर्य ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर सी मीना, डॉ सत्यप्रकाश मीना,डॉ. आर सी यादव, डॉ. गोविंद बैरवा सहित करीब 25 से अधिक डॉक्टर्स का सम्मान कर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया!

इस अवसर पर लायन सचिव एडवोकेट भूपेन्द्र शर्मा, लायन संजय राजस्थानी, लायन अजय यादव, लायन एन एल वर्मा, लायन खेम सिंह आर्य लायन रामनिवास मीना, लायन लोकेश रावत लायन सुरेश सैन, लायन जिनेन्द्र जैन, PMJF लायन वीरेंद्र दाधीच सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Reporter Rakesh Tanwar