नदबई हलैना रोड़ स्थित लीलाशाह धर्मशाला पर सोमवार को सिंधी समाज की ओर से लीलाशाह जयन्ती समारोह आयोजित हुआ। जिसमें आकर्षक झांकियों के बीच भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले लीलाशाह आश्रम पर वेद-मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की गई। बाद में बैण्ड-बाजे के बीच शोभायात्रा का शुभारम्भ किया गया। हलैना रोड, रेलवे फाटक, सिंधी तिराहा, सिंधी कॉलोनी होते हुए वापिस, लीलाशाह आश्रम पहुंची। शोभायात्रा का मुख्य बाजार में जगह-जगह श्रद्वालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तो दूसरी ओर शोभायात्रा में शामिल श्रद्वालू जयघोष के बीच थिरकते नजर आए। देर शाम लीलाशाह आश्रम पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें कलाकार जावेद भाई व केशु भाई ने भजनों की प्रस्तुति करते हुए श्रद्वालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाद में विधिवत पूजा अर्चना करते हुए श्रद्वालुओं को प्रसादी वितरित की गई। इस दौरान सिंधी समाज अध्यक्ष सुनील बरयानी,उपाध्यक्ष लक्ष्मनदास,लक्ष्मण लखवानी,मोहनलाल सिंधी,रामचंद सिंधी,ठाकुरदास लखवानी,मोहन मोरदानी,किशन चंद कारनाणी,आसन दास कारनाणी,राजू लखवानी,पुरूषोत्तम,विक्कू मोरदानी,जीतू,मनोज लखवानी,बस्सू, अशोक लखवानी,बाबा सांई सहित नवयुवक मंडल सदस्य मौजूद रहे।
पी डी शर्मा की रिपोर्ट