खैरथल पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा और जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी (जयप्रकाश जोशी)- खैरथल पुलिस ने ऑनलाईन सट्टा और ताशपत्ती पर जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सट्टा खेलने के उपयोग में लिए गये इलेक्ट्रोनिक उपकरण एलईडी, लेपटोप, वाईफाई कनेक्टर, पेटीएम स्केनर सहित 12750 रूपये सट्टा राशि जब्त किये हैं। कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी हरेंद्र पुत्र सिंगाराम गुर्जर निवासी भग्गू का बास पुलिस थाना हरसोरा, अजीत पुत्र बृजलाल वाल्मीकि निवासी वार्ड नंबर 3 खैरथल, मुकेश कुमार उर्फ टिंकू पुत्र रामगोपाल जाटव निवासी वार्ड नंबर 6 शंकर कुई के पास खैरथल, बलबीर पुत्र रतनलाल उर्फ़ रणजीत जाटव निवासी नंगली ओझा पुलिस थाना ततारपुर, रामसेवक उर्फ पप्पू पुत्र पूर्णलाल नई निवासी शाहाबाद नगर बालाजी मंदिर के पास शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश, रविंद्र कुमार पुत्र रतनलाल जाटव निवासी नगली ओझा पुलिस थाना ततारपुर, लीलाराम पुत्र किशन चन्द सिंधी निवासी वार्ड नंबर 34 आनंद नगर खैरथल, गौरव मुरजानी पुत्र तुलसीदास सिंधी निवासी वार्ड नंबर 34 गणेश कॉलोनी खैरथल, राजकुमार पुत्र फतुमल सिंणी निवासी वार्ड नंबर 32 खैरथल, हरि कृष्ण भवनानी पुत्र भागूमल सिंधी निवासी वार्ड नंबर 34 हनुमान मंदिर के पास खैरथल को गिरफ्तार किया है।

Reporter Rakesh Tanwar