चैत्र नवरात्र में करौली स्थित कैलादेवी मंदिर जाने वाले पदयात्रियों की भीड़ से हर जगह में रौनक छाई हुई है। दूर-दूर से लाखों श्रद्धालु पदयात्रा करते हुए हिंडौन सिटी होकर निकल रहे हैं। हिंडौन और करौली रोड पर श्रद्धालुओं की लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं। पैरों में छाले और थकान के बावजूद भक्त माता के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
पदयात्रियों की सुविधा के लिए मार्ग पर कई सेवा पंडाल बनाए गए हैं। इन पंडालों में चिकित्सा, भोजन, नाश्ता और विश्राम की व्यवस्था है। श्रद्धालुओं को फल भी वितरित किए जा रहे हैं।
गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष प्रहलाद फ़ागना ने बताया कि पदयात्रियों की सेवा करने से हमे खुशी का अनुभव होता है।
इस भक्ति सेवा में कैप्टेन घनश्याम सिंह, कैप्टेन लाखन सिंह, कैप्टेन रामकिशन फ़ागना, कैप्टेन रामनिवास तंवर,कैप्टेन प्रताप, कैप्टेन मालाराम, नाहरसिंग,हवलदार भुट्टोराम, हवलदार राजेंद्र सिंह फागना,हवलदार जनक, सुग्रीव,भगवानसिंह,शिवहरि, हरकेश ,बदन, बनयसिंह,हीरासिंह,जगराम,लखन, रामस्वरूप , गिरधारी, जोगेंद्र,विजय, रामावतार, लाखन,महेश,अतर,विजेंद्र,अशोक,तेजसिंह, भरत, रेखसिंह लक्ष्मण आदि गौरव सेनानी संगठन के लोग दिन रात इस भक्ति भाव में लगे हुए हैं।