करौली जिले मे चैत्र नवरात्रि के अवसर पर कैलादेवी माता के मंदिर में लगने वाले मेले मे जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया गया है। रेलवे प्रशासन के प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आगरा गंगापुरसिटी रूट पर मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया गया है। 12 कोच की यह ट्रेन 29 मार्च से 12 अप्रैल तक दोनो दिशाओं मे संचालित होगी। आगरा कैंट से गंगापुर जाने वाली ट्रेन (गाडी संख्या 01961) शाम 4:45 बजे रवाना होगी जो रात 9:15 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेगी। वापसी मे गंगापुर सिटी से आगरा कैंट की ट्रेन (गाडी संख्या 01962) रात 10:05 बजे रवाना होगी जो अगले दिन सुबह 3:30 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। यह ट्रेन पथौली, मिढाकुर, किरावली, सिंगारपुर, फतेहपुर सीकरी, ओलेंडा, रूपबास, थाना खेडली, बंसी पहाड़पुर, नगला तुला, बंध बारैठा, ब्रह्मबाद, बयाना, डुमरिया, फतेहसिंहपुरा, हिंडौनसिटी, श्रीमहावीरजी, पिलोदा और छोटी ऊदई स्टेशनों पर रूकेगी।
अंकुर गुप्ता की रिपोर्ट