कल बुर्जा ( नगर ) में होगा सम्मेलन,कल से दूसरे चरण का अभियान शुरु होगा मेवात से

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

भरतपुर (यशपाल सोलंकी) – भरतपुर शताब्दी पुरुष और पूर्व सांसद पंड़ित रामकिशन और किसान नेता इन्दल सिंह जाट ने एक नारा देकर आपने दूसरे चरण के अभियान की शुरुआत रविवार को मेवात में आयोजित एक कार्यक्रम से करेंगे। किसान नेता इन्दल सिंह ने बताया कि नये अभियान की शुरुआत ” विकसित भरतपुर – उत्तम मेवात ‘ अपराधी बचे नहीं – निर्दोश फसें नहीं ‘ खेत को पानी – नौजवान को रोजगार यही भरतपुर की दरकार का नारा कल रविवार को मेवात के अलवर जिले की सीमा पर स्थित ग्राम बुर्जा ( नगर ) पुल के नीचे आयोजित कार्यक्रम में दिया जायेगा । इस नये नारे के तहत भरतपुर और डीग जिलों में अनेक जन समस्याओं को लेकर जनजागरण का अभियान चलाया जायेगा तथा पानी ‘ रोजगार ‘ तथा अपराधों जैसे मुद्दों का समाधान हो इसके लिये भी लगातार प्रयास किये जायेंगे । कार्यक्रमों में सामाजिक सदभाव को बढ़ाने ‘ छात्रा शिक्षा को बढ़ाने ‘ मेबात सहित समाज मे से अपराध मिटाने ‘ भष्ट्राचार मुक्त समाज बनाने ‘ पुलिस और प्रशासन को उनके कर्त्तव्यों का अहसास कराने जैसे तमाम मुद्दों पर कार्यक्रम में चर्चा की जायेगी। कार्यक्रम में जिला पार्षद मोहना गुर्जर , हबीबुल्लाह खाँ ‘ पूर्व सरपंच इलियास खाँ ‘ अलवर के किसान नेता विरेन्द्र मोर , जाकिर वकील ‘ सहित अनेक गणमान्य नेता हिस्सा लेगे ।

Reporter Rakesh Tanwar