जिला स्तरीय दलित महिला जागरूकता सीवर हुआ अजमेर जिले के मांगलियावास में कल्पवृक्ष पर आज दिनांक 29 जून 2025 को दलित महिलाओं का दलित अधिकार केंद्र

LIVE TV अजमेर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

सोड़ावास (मंगल राम)- सोड़ावास  जिला स्तरीय जागरूकता सीवर का आयोजन किया गया सीवर में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए दलित अधिकार केंद्र के मुख्य कार्यकारी हेमंत मिमरोट ने कहा कि दलित महिलाओं के विकास के बिना देश का विकास अधूरा है जब तक दलित महिलाओं का विकास नहीं होगा विकास के नाम पर चर्चा करना बेमानी है।दलित अधिकार केंद्र के सहायक निदेशक एडवोकेट चंदा लाल बैरवा ने कहा कि सदियों से दलित महिलाओं का परंपरा रीति रिवाज धर्म सामाजिक कुरीतियों की आड़ में शोषण होता रहा जिसके कारण से महिलाएं हमेशा शोषण के शिकार रही इसके लिए पितृ सता मनुवादी व्यवस्था जिम्मेदार है।दलित अधिकार केंद्र के राज्य समन्वयक खुशबू सोलंकी ने कहा कि दलित महिलाएं किसी भी क्षेत्र में अपने आप को कमजोर नहीं है आवश्यकता है इनको उचित मंच व अवसर मिले।दलित अधिकार केंद्र की जिला कोऑर्डिनेटर इंदिरा सोलंकी ने कहा कि महिलाएं समाज व देश के विकास की धूरी है महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को दलित महिलाओं को मुख्य एजेंडा में रखना आवश्यक है।इस अवसर पर लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया।

Reporter Rakesh Tanwar