भरतपुर (राकेश तंवर) – भरतपुर, जिला कलक्टर कमर चौधरी ने मंगलवार को पं. दीनदयाल उपध्याय अंत्योदय संबल पखवाडे के तहत जिले के भुसावर उपखण्ड के घाटरी एवं वैर उपखण्ड के आमौली ग्राम पंचायत में आयोजित षिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों को सरकार की मंषानुरूप अधिक से अधिक लोगों को मौके पर लाभान्वित करने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी षिविरों में सभी पात्रजनों को मौके पर लाभान्वित करते हुये समस्याओं का संवेदनषीलता से सुनकर निराकरण करें। उन्होंने राजस्व विभाग के कार्मिकों को काष्तकारों से संबंधित समस्याओं का पहले से चिन्हिकरण कर लाभान्वित करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि रास्तों, सार्वजनिक चारागाह, सिवायचक भूमि से अतिक्रमण संबंधी समस्याओं का मौके पर निराकरण करें। आपसी सहमति से बटवारा, खाता विभाजन, पत्थरगढी, सीमाज्ञान के प्रकरणों में त्वरित राहत प्रदान करें। उन्होंने पंचायत राज विभाग एवं समाज कल्याण व रसद विभाग के कार्मिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लाभार्थियों का सत्यापन, आधार सीडिंग आदि कार्य मौके पर कर पात्रता के आधार पर षीघ्र लाभान्वित करने के निर्देष दिये।
जिला कलक्टर ने विद्युत निगम को ढीले तारों को ठीक करने, वर्षा को देखते हुये ट्रांसफार्मर एवं अन्य विद्युत उपकरणों के सुरक्षित रख-रखाव की जांच करने, जलदाय विभाग को पेयजल स्रोतों की साफ-सफाई एवं लीकेज ठीक करने के निर्देष दिये। उन्होंने कहा कि षिविर से पूर्व संबंधित ग्राम पंचायतों में स्थानीय कार्मिक आमजन को षिविरों में किये जा रहे कार्यों की जानकारी देकर जागरूक करें। विद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अधिकाधिक पौधारोपण किया जाये यह भी सुनिष्चित करें। उन्होंने स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण एवं सरकार की अन्य फ्लैगषिप योजनाओं में पात्र लोगों का चयन करने के निर्देष दिये।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने षिविरों में प्रत्येक विभाग की स्टॉल पर जाकर प्रगति की जानकारी ली तथा अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देष दिये। उन्होंने भुसावर के ग्राम घाटरी में पौधारोपण कर हरियालो राजस्थान के ग्राम स्तरीय अभियान का षुभारम्भ किया। इस अवसर पर वैर उपखण्ड अधिकारी सचिन यादव, भुसावर उपखण्ड अधिकारी राधेष्याम मीणा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।