जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा के तहत कामां में शिविरों का किया निरीक्षण,प्रत्येक शिविर हो समन्वित और लाभप्रद – योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे- जिला कलेक्टर

अपराध डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

डीग (जयराम सैनी) – राजस्व विभाग राजस्थान सरकार जयपुर के निर्देशानुसार 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में डीग जिले में आज कामां उपखंड में सतवास, नन्देरा और पाई, नगर में मूढेरा और थून, डीग में अऊ, बदनगढ़ और कुचावटी, पहाड़ी में जीराहेड़ा, धीमरी और सहसन, कुम्हेर में भटावली और साबौरा और सीकरी में जयश्री में शिविर आयोजित किए गए।

डीग जिले में प्रत्येक शिविर को समन्वित और लाभप्रद बनाने के लिए तथा योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे इस मंशा के साथ जिला कलेक्टर ने मंगलवार को कामां उपखंड में आयोजित किए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने कामां में सतवास, पाई और नन्देरा के शिविरों का अवलोकन किया और मौके पर ही पात्र व्यक्तियों को पट्टे वितरित किए। उन्होंने कहा कि पखवाड़े के अन्तर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना में लक्षित परिवारों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने के लिए योजनाओं का लाभ लाभार्थी तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही, लम्बित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण, स्वामित्व पट्टो का वितरण, मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणों का निस्तारण एवं नवीन पात्र परिवारों एवं सदस्यों की आधार सीडिंग के कार्य भी शिविर में संपादित कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को बताया कि पखवाड़ा प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का जनसेवी अभियान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में आयोजित शिविरों की कार्ययोजना प्रभावशाली, समन्वित और समयबद्ध हो तथा सभी विभाग समर्पित भावना से इसमें सहभागी बनें। उन्होंने निर्देश दिए कि हर शिविर में आमजन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क अनिवार्य रूप से स्थापित हो। उन्होंने कहा कि रास्ता खोलो अभियान अंतर्गत विभागीय समन्वय आवश्यक है और संबंधित विभाग नियमित मॉनिटरिंग कर इसकी प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने डिजिटल स्तर पर लंबित त्रुटियों के त्वरित सुधार की आवश्यकता जताई और कहा कि डीओआईटी के साथ-साथ अन्य विभागों को भी शिविर संचालन हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि तकनीकी त्रुटियाँ न्यूनतम हों।

25 जून को यहां किया जाएगा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अभियान के तहत शिविरों का आयोजन

जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने शिविरों की सफल संचालन हेतु जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर देवी सिंह एवं उपखंड स्तर पर नोडल अधिकारी संबंधित उपखंड अधिकारी को नियुक्त किया है। अभियान के तहत बुधवार को उपखंड डीग कि ग्राम पंचायत सोनगांव, कौंरेर एवं श्यौरावली, उपखंड नगर की ग्राम पंचायत गंगावाक एवं तरोंडर, उपखंड पहाड़ी की ग्राम पंचायत बमनवाड़ी, मुंगस्का एवं घोसिंगा, उपखंड सीकरी की ग्राम पंचायत गुलपाड़ा एवं पुनाय, उपखंड कामां की ग्राम पंचायत ऊदाका, धिलावटी एवं बामनी और उपखंड कुम्हेर की ग्राम पंचायत अस्तावन, पला एवं उसरानी में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिवरो का आयोजन प्रातः 9:30 से सायं 5:30 बजे तक किया जाएगा। शिविरों में विशेष रूप से राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, ऊर्जा विभाग, पेयजल, जल संसाधन, कृषि एवं उद्यान, वन, खाद्य, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पशुपालन, जनजाति क्षेत्रीय विकास, शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा, स्वायत्त शासन (शहरी क्षेत्रों में), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां व कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

Reporter Rakesh Tanwar