डहरामोड पर जाट महापंचायत,भरतपुर डीग-धौलपुर जाट समाज को केन्द्र में आरक्षण की मांग,नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल व भरतपुर सांसद संजना जाटव को भी महापंचायत में शामिल होने की संभावना

LIVE TV देश ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

नदबई (पी डी शर्मा) – केन्द्र में भरतपुर डीग-धौलपुर जाट समाज को आरक्षण सहित चार सूत्रीय मांग को लेकर जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर डहरामोड के समीप जाट महापंचायत को लेकर जाट आरक्षण संघर्ष समिमि सदस्यों ने गांव-गांव में पीले चावल वितरित किए। उधर, संघर्ष समिति संयोजक नेमसिंह फौजदार ने डहरामोड पर प्रस्तावित सभास्थल का निरीक्षण करते हुए सभा में शामिल भीड़ को देखते हुए छाया-पानी सहित अन्य सुविधाओं का ध्यान रखने व सभास्थल के समीप वाहनों की पार्किंग को लेकर चर्चा करते हुए संघर्ष समिति सदस्यों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए।

जाट महापंचायत में सांसद हनुमान बेनीवाल व भरतपुर संासद संजना जाटव को शामिल होने के चलते पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी शांति व्यवस्था को लेकर मुस्तैद नजर आए। सूत्रों की मानें तो जिला कलक्टर कमर चौधरी व जिला एसपी मृदुल कच्छाबा ने भी महापंचायत दौरान शांति व्यवस्था रखते हुए कानून की पालना होने व आमजन की सुविधाओं का ध्यान रखने को लेकर संघर्ष समिति सदस्यों से चर्चा की। उधर, संघर्ष समिति संघर्ष समिति संयोजक नेमसिंह फौजदार ने केन्द्र में भरतपुर धौलपुर जाट समाज को आरक्षण, विगत आरक्षण आन्दोलन में दर्ज मुकदमों को वापिस लेने, महाराजा सूरजमल बोर्ड गठन करने व 2015 से 2017 के बीच चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की मांग को लेकर डहरामोड के समीप महापंचायत होने के बारे में बताया।

Reporter Rakesh Tanwar