माचाड़ी (नागपाल शर्मा) – अलवर, भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री गुलज़ारीलाल नंदा जी की 127 वीं जयंती ०4जुलाई 2025 नैतिक दिवस पर मोनी बाबा की गौशाला ईटाराणा फाटक के पास अलवर, मनाई जाएगी।इस दौरान
प्रात 8:00 बजे गौ स्वामनी
प्रातः 8:30 बजे वृक्षारोपण कार्यक्रम
प्रात 9:00 बजे हवन
प्रातः 10:00 बजे श्रद्धांजलि समारोह
प्रातः 10:30 बजे नंदा जी के जीवन पर मुख्य वक्ता पंडित धर्मवीर शर्मा मोनी बाबा की गौशाला ईटाराणा फाटक के पास अलवर में प्रकाश डालेंगे। उसके पश्चात समारोह स्थल पर अल्पाहार की व्यवसथा रहेगी।
श्रद्धांजलि समारोह एवं सदाचार पखवाड़े में आप सादर आमंत्रित है। यह जानकारी देते हुए गुलजारीलाल नंदा पूर्व प्रधानमंत्री के अनुयाई राजेश जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम श्री कृष्णराज अरुण चेयरमैन गुलजारीलाल नंदा फाउंडेशन नई दिल्ली की प्रेरणा से आयोजित किया गया है।