जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री भरतपुर व डीग सुरेश सिंह रावत ने किया धनवाड़ा शिविर का निरीक्षण,पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविर में लाभार्थियों को मिला रहा भरपूर लाभ

LIVE TV डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

डीग (जयराम सैनी) – डीग, 03 जुलाई। जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री एवं प्रभारी मंत्री भरतपुर व डीग सुरेश सिंह रावत ने गुरुवार को धनवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह मौजूद रहे।

राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल शर्मा द्वारा आमजन के कल्याण के लिये चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा के अंतर्गत अनेकानेक ग्रामीणों को सार्वजनिक व व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का फायदा पहुंच रहा है। इसी क्रम में शिविर में प्रदान की जा रही सेवाओं का अवलोकन करने के लिए पंचायत समिति कुम्हेर की ग्राम पंचायत धनवाड़ा में प्रभारी मंत्री डीग एवं डीग कुम्हेर विधायक शिविर में पहुंचे।

प्रभारी मंत्री श्री रावत ने कहा कि 16 विभागों के माध्यम से 63 से भी अधिक सेवाएं एक ही छत के नीचे दी जा रही है। उन्होंने प्रशानिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागों के कार्य मौके पर ही करे और यदि किसी कारण से कार्य न हो पाए तो प्रार्थी को वाजिब कारण के बारे में बताए। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह पूर्ण प्रयास करें कि सरकार की मंशा अनुरूप आम लोगों की समस्या का आवश्यक रूप से निस्तारण हो। उन्होंने शिविर प्रभारी बीडीओ कुम्हेर से शिविर में की गई गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पूछा कि क्या पेंशन पूरी तरह से पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है? जिस पर बीडीओ ने बताया कि 99% लाभार्थियों को पेंशन दिया जा चुका है और शेष बचे 1% व्यक्तियों को पेंशन देने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने धनवाड़ा के सरपंच से गांव में किए गए विकास कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर धनवाड़ा में राजस्व विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग सहित समस्त विभागों का कार्य उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के बारे में शिविर में आए लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी अमृत रूपी सरोवर, बावड़ी और तालाब बनाने के लिए प्रशासन द्वारा निरंतर इस संबंध में की जा रही गतिविधियों में सहयोग करें तथा अधिकाधिक संख्या में वृक्षारोपण और साफ-सफाई रखे। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो। इस अवसर पर रावत ने धनवाड़ा के लोगों का गांव में पहुंचने पर हृदय से स्वागत करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया।

 

इससे पूर्व महिलाओं ने शिविर में आने पर जल संसाधन मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह का टीका लगाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने प्रभारी मंत्री एवं डीग-कुम्हेर विधायक का शिविर में पहुंचने पर साफा बांधकर एवं राधा-कृष्ण जी की छायाचित्र भेंट कर उनका अभिवादन किया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बिटिया जन्मोत्सव कार्यक्रम तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का आयोजन भी किया गया।

डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने जल संसाधन मंत्री का कुम्हेर आने पर उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री डीग ने डीग-कुम्हेर विधानसभा के सबसी बड़ी जल की समस्या का निस्तारण किया है। उन्होंने सांवई‌ खेड़ा डिप्रेशन, गुड़गांव कैनल को होल्मस‌ कैनल से जोड़ने का कार्य एवं भरतपुर फीडर से अजान सहित अन्य इलाकों में जलभराव की समस्या का निस्तारण के लिए डीपीआर तथा अजान कैनल डिसिल्टिंग सहित अन्य कार्य करवाने के लिए उनका धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री डीग एवं डीग-कुम्हेर विधायक ने पर्यावरण संरक्षण एवं हरियालो राजस्थान के तहत वृक्षारोपण किया तथा पौधे लगाने के लिए जन जागरूकता फैलाने की अपील की।

Reporter Rakesh Tanwar