जयपुर डेयरी बेटियों की शादी में 21 हजार रुपए मायरा देगी। जयपुर डेयरी की 50वीं स्थापना वर्षगांठ पर किसानों के लिए नई योजना शुरू की जा रही है, जिससे करीब 1.5 लाख दुग्ध उत्पादकों को फायदा मिलेगा। योजना के तहत, जो किसान पिछले 5 साल से जयपुर डेयरी से जुड़े हैं और सालाना कम से कम 300 लीटर दूध विक्रय करते हैं, उन्हें बेटी की शादी पर 21,000 रुपए मायरे के रूप में दिए जाएंगे।
समाजसेवी नागर डीडल के अनुसार, इस योजना का लाभ लेने के लिए शादी से एक महीने पहले जोन ऑफिस में आवेदन करना अनिवार्य होगा।
