ब्रह्मचारी सहज प्रकाश का केशलोच मुनि धुर्वानंदी जी ने कराया संपन्न

LIVE TV अलवर देश धर्म राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज दिनेश लेखी कठूमर । जैन आचार्य वसुनंदी महाराज के सुशिष्य ब्रह्मचारी टिटपुरी निवासी सहज प्रकाश महाराज का केश लोच मुनि शुभानंद महाराज व मुनि धुर्वानंदी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कठूमर कस्बे में पिछले तीन में यह तीसरा केश लोच आयोजित किया गया है।जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश सौंख व मंत्री नरेश बैनाडा ने बताया कि पारसनाथ जैन मंदिर में शुक्रवार को दोपहर मे‌ आयोजित केशलोच में मुनि धुर्वानंदी महाराज ने ब्रह्मचारी सहज प्रकाश के केश लोच में सहयोग किया। इस मौके पर ब्रह्मचारी अमोलक चंद जैन, विजयपाल जैन, अशोक जैन, सोनू शीतल जैन, रजनी जैन, पूनम जैन, मालती जैन, शिप्रा जैन, इन्द्रा जैन, मिथलेश जैन, शालिनी,नेहा टिटपुरी, मंजू टिटपुरी, ममता जैन, अर्चना, ऊषा , अनीता,नीलम, लता संगीता आदि मौजूद थे।

Jairam Saini