न्यूज यशपाल सोलंकी भरतपुर। जाट समाज 29 मई को डहरा मोड पर रैली का आयोजन करने जा रहा है इसके लिए नेम सिंह फौजदार गांव गांव जाकर संपर्क कर रहे हैं जगह जगह नुक्कड सभाएं की जा रही हैं इसके जरिए लोगों को रैली में आने के लिए न्योता दिया जा रहा है नेमसिंह फौजदार ने बताया कि पिछले 25 सालों से भरतपुर धौलपुर और डीग के जाटों को आरक्षण दिलाने की मांग की जा रही है इसके लिए कई बार आंदोलन किये परंतु हर बार आश्वासन देकर टाल देते हैं परंतु अब 29 जून को डहरामोड पर हुंकार रैली का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर नदबई बयाना के झामरी,बरखेडा, नगला कप्तान और परसवारा सहित कई गांव में नुक्कड सभाएं की गई। समाज के लोगों की मांग है कि तीनों जिलों के जाट समाज को केंद्र में आरक्षण दिया जाए वर्ष 2015 से 2017 के बीच विभिन्न विभागों में आरक्षण नहीं दिया गया परंतु अब आरक्षण के जरिए नियुक्त किये जाएं। महाराजा सूरजमल कल्याण बोर्ड का गठन किया जाए और पूर्व में आंदोलन के दौरान हुए मुकदमों को वापिस किया जाए।
