अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, पंचायत स्तर पर मनाएंगे योग दिवस।

LIVE TV अलवर देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी (नागपाल शर्मा)-माचाडी (अलवर) 21 जून को ब्लॉक में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस ‘योगा फॉर वन अर्थ वन हैल्थ’ थीम पर मनाया जाएगा। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लीलावती मीना ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रमों में ब्लॉक के नागरिकों से भागीदारी निभाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन पीएमश्री श्री प्यारेलाल गुप्ता राउमावि राजगढ़ में आयोजित किया जाएगा। वहीं पंचायत स्तर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों के प्रारम्भ में प्रातः 6ः30 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वस्थ जीवनशैली के लिए योग करना बेहद आवश्यक है। योगा अभ्यास व्यक्तिगत चेतना को सार्वभौमिक चेतना के साथ एकाकार करने का माध्यम है। योग व्यक्ति की शारीरिक क्षमता, उसके मन, भावनाओं एवं ऊर्जा के स्तर के अनुरूप कार्य करता है। उन्होंने ब्लॉक के नागरिकों से स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को दैनिक दिनचर्या में अपनाने का आह्वान किया है। वहीं माचाड़ी कस्बे के सीनियर सेकेंडरी विद्यालय, प्राथमिक सामूदायिक स्वास्थ्य पर शनिवार को प्रातः 08 बजे योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Reporter Rakesh Tanwar