हरियालो राजस्थान के अंतर्गत लगाए 350 पेड़ लगाए

LIVE TV खैरथल तिजारा देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

खैरथल तिजारा (जयप्रकाश जोशी) – खैरथल,राजकीय महाविद्यालय खैरथल में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राजस्थान सरकार के कार्यक्रम हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विशेष प्रयास करते हुए महाविद्यालय परिसर में 350 पेड़ लगाए गए। प्राचार्य डॉ. नीतू जेवरिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हरियालो राजस्थान की मूल भावना को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में 350 पेड़ लगाए। वर्षा ऋतु के आने से पूर्व ही महाविद्यालय के स्वयंसेवकों ने पेड़ लगाने का संकल्प लिया था। कार्यक्रम अधिकारी साक्षी जैन ने जानकारी दी कि समाज सेवी व पर्यावरणविद् आर. डी. मिश्रा, संस्कृत विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश शर्मा, वरिष्ठ अध्यापक अजीत सिंह, पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित व्यक्तित्व रमेश चंद गुप्ता तथा आयुक्त नगरपरिषद खैरथल के सहयोग से महाविद्यालय में पिछले 4 दिवस से निरन्तर वृक्षारोपण अभियान चलाया गया तथा इस दौरान संकाय सदस्य डॉ. दीपक चंदवानी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने स्वैच्छिक श्रमदान करते हुए महाविद्यालय परिसर में नीम, पीपल, जामुन, बील, कदम्ब, अशोक आदि के 350 पेड़ लगाए। इस अवसर पर रजनदीप, मेघा, कुशाल, बबलू, पंकज, चंचल, याचिका, यश्मी, शालू, अंजली, डालचंद, लोकेश, अंशु, जानवी, रुचिका आदि विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण में योगदान देते हुए महाविद्यालय परिसर को हरा-भरा व स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य मनोज गुप्ता, प्रभुदयाल, विक्रम सिंह, कस्तूरी देवी आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।

Reporter Rakesh Tanwar