गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने किया विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, नगर विधानसभा के विकास को लगेंगे पंख

LIVE TV डीग देश ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

डीग (जयराम सैनी) – गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म शनिवार को नगर विधानसभा के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग की विभिन्न सड़क योजनाओं का लोकार्पण किया।

*नगर विधानसभा को मिली विकास की सौगात:-*

गृह राज्य मंत्री ने 30 लाख की लागत से .6 किलोमीटर सड़क मशरूम प्लांट से बंध बास होते हुए छापर रोड तक, 23 लाख की लागत से .30 किलोमीटर सड़क कालू के घर से गैस एजेंसी की ओर सीसी सड़क निर्माण गुरु नानक कॉलोनी, 36 लाख की लागत से .80 किलोमीटर सड़क सनूर बास से झांझर रोड की ओर, 29 लाख की लागत से .45 किलोमीटर सड़क खड़खड़ी रोड से कॉलेज की ओर डामरीकरण, 32 लाख की लागत से .50 किलोमीटर की सड़क खड़खड़ी रोड से पीडब्ल्यूडी कार्यालय डामरीकरण, 13.40 लाख रुपए की लागत से .25 किलोमीटर सड़क अशोक बंसल की दुकान से गांधीनगर स्कूल, 8.80 लाख रुपए की लागत से .12 किलोमीटर सड़क प्रीतम सरदार टायर पंचर वाली दुकान से बंधवास रोड, 5.20 लाख रुपए की लागत से .13 किलोमीटर सड़क दिलेर वाली गली इंटरलॉकिंग के बाद, 14 लाख रुपए के लागत से .15 किलोमीटर सड़क जयश्री मोड़ से नेमीचंद मूर्तिकार, 6.50 लाख रुपए की लागत से .12 किलोमीटर सड़क पुराना थाना से दिल्ली कुम्हार के घर तक, ₹9 लाख की लागत से .18 किलोमीटर सड़क वहीद फर्नीचर वाली गली, 10.70 लाख रुपए की लागत से .20 किलोमीटर सड़क नगर रोड से कपिल शर्मा वाली गली, ₹8 लाख के लागत से .15 किलोमीटर सड़क कपिल शर्मा से गोविंदगढ़ रोड वाली गली, 19 लाख रुपए के लागत से .50 किलोमीटर सड़क छज्जूखेड से खेड नौबाद की ओर, 38 लाख रुपए की लागत से एक किलोमीटर की सड़क सिहावली से घमूडकीमोड, 30 लाख रुपए की लागत से .80 किलोमीटर सड़क झांतली से बेलाबास, 41 लाख रुपए की लागत से एक .10 किलोमीटर सड़क बयारी से रायपुर सुकैती की ओर, 57 लाख की लागत से डेढ़ किलोमीटर सड़क अमर सिंह बास से पुरानी खेहरी की ओर, 61 लाख रुपए की लागत से 1.60 किलोमीटर सड़क सीकरी खोहरी मैन रोड से जिला सीमा तक वाया मदरसा, 31.42 लाख रुपए की लागत से .70 किलोमीटर सड़क सीकरी पहाड़ी सड़क से छज्जूखेड़ा, 27 लाख रुपए की लागत से .60 किलोमीटर सड़क मशरूम फैक्ट्री से छापर रोड वाया नहर और 28 लाख रुपए की लागत से 2 किलोमीटर सड़क डाबक से मिट्टूपुरा सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया। इस प्रकार उन्होंने 558.02 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण पूरा किया।

जनता के बीच सरकार: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने योजनाओं की प्रगति पर की चर्चा* इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा जनता के बीच जाकर प्रत्येक कार्य करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार द्वारा अधिक से अधिक बजट घोषणाओं कार्यों को धरातल पर उतारकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन एवं जनप्रतिनिधि सड़क एवं अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का ध्यान रखें एवं किसी प्रकार की समस्या होने पर सरकार को अवगत करवाएं। आपके फ़ीडबैक के आधार पर तत्काल सरकार द्वारा कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा की सरकार की मंशा अनुरूप अच्छी रोड कनेक्टिविटी हो, इसके लिए आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं। नगर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनता की प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु सरकार पूरी गंभीरता से कार्य रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान उन्होंने जनता से मुलाकात कर सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को नगर विधानसभा में विकास कार्यों की सौगात देने पर जनता की ओर से धन्यवाद दिया।

Reporter Rakesh Tanwar