गौ माता की सेवा करने से लोक परलोक दोनों सुधर जाते हैं : दीपाई नाथ महाराज

LIVE TV अलवर ब्रेकिंग न्यूज़ राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ मंगल राम सोड़ावास – गौ माता की सेवा करने से लोग परलोक दोनों सुधर जाते हैं जो कोई भी इस सेवा कार्य को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करते हैं उन्हें जीवन भर सुख शांति मिलती है और अंत में मोक्ष को प्राप्त करता है।
ये विचार दीपाई नाथ महाराज चतरपुरा ने सोडावास के समीप चिरूनी बाबा मनीराम गौशाला में गौ सेवकों से अपने संबोधन मे कहे ।
दीपाई नाथ महाराज ने कहा कि सभी गौ सेवक गौ माता की सेवा कार्य करें। सभी लोग गौशाला में जाकर चारा व गुड़, दाल लेकर जाएं। गौ माता की सेवा करने में जो आनंद आपको मिलेगा वह कहीं भी आपको नहीं मिल पाएगा। उसको मैं शब्दों में नहीं कह सकता। इस मौके पर बाबा मनिराम गौशाला कमेटी के सदस्य एवं ग्रामीण व भामाशाह, गौ रक्षक मौजूद रहे।

Dainik Khabar Shekhawati