भरतपुर में दर्दनाक हादसा: स्कूल बस की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, ड्राइवर फरार

LIVE TV अपराध देश भरतपुर राजस्थान

दैनिक खबर शेखावाटी न्यूज़ अंकुर गुप्ता  – दर्दनाक_हादसा : भरतपुर के मुखर्जी नगर क्षेत्र में आशीर्वाद फ्लैट के पास शी फिटनेस के सामने स्थित रोड पर कथित तौर पर बाबा सुग्रीव स्कूल की बस ने एक साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को बुरी तरह कुचल दिया। बुजुर्ग को कुचलने के बाद ड्राइवर बस को लेकर मौके से फरार हो गया। गंभीर घायल हुए बुजुर्ग को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बुजुर्ग के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने बताया है कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि बाबा सुग्रीव स्कूल की बस ने साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को बुरी तरह टक्कर मार दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और गंभीर घायल बुजुर्ग को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि सच में यह बस बाबा सुग्रीव स्कूल की थी या किसी और स्कूल, कॉलेज व शिक्षण संस्थान की। बुजुर्ग के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव की शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। बताया गया है कि मृतक बुजुर्ग ने सफेद कुर्ता पजामा पहना हुआ है, उनकी साइकिल पर एक थैला लटका हुआ है। बनुर्ग ने सफेद कुर्ता पजामा के ऊपर मेहरून कलर की जैकेट पहनी एवं गले में तुलसी माला पहनी हुई है तथा मृतक की उम्र लगभग 75 साल लग रही है।

Jairam Saini