भरतपुर राकेश तंवर – भरतपुर,सेवर ब्लॉक की ग्राम पंचायत बांसी खुर्द में आयोजित शिविर किसान श्रीमति राधा के लिये खुशियों की सौगात लेकर आया। फार्मर आईडी नहीं बनवा पाने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था जिसकी पीडा राधा ने जिला कलक्टर कमर चौधरी को बताई तो मौके पर ही सारी प्रक्रिया पूरी कर फार्मर आईडी का पंजीकरण पूरा किया गया।
ग्राम बांसी खुर्द में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल शिविर में राधा पुत्री हरद्वारी ने जिला कलक्टर को अवगत कराया कि उसकी फार्मर आईडी नहीं बनने के कारण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिला कलक्टर ने मौके पर ही तहसीलदार, गिरदावर एवं पटवारी को निर्देश दिये कि किसान राधा की फार्मर आईडी बनाने की कार्यवाही शिविर में ही पूरी की जाये। राजस्व विभाग की टीम ने जांच में पाया कि किसान श्रीमति राधा की फार्मर आईडी मोबाईल लिंकेज के कारण नहीं बन पाई थी अधिकारियों ने राधा के पुत्र से मोबाईल पर वार्ता कर रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर से ओटीपी प्राप्त किया तथा शिविर में ही फार्मर आईडी पंजीकरण की आईडी को पूरा किया। राधा ने बताया कि फार्मर आईडी के बिना उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित कृषि एवं राजस्व विभाग की योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी हो रही थी।
शिविर में जैसे ही जिला कलक्टर ने किसान श्रीमति राधा को ई-मित्र के माध्यम से फार्मर आईडी पंजीकरण की प्रतिलिपि सौंपी तो राधा को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जानकारी के आभाव में गत दिनों चले अभियान में राधा फार्मर आईडी नहीं बनवा पाई थी जैसे ही फार्मर आईडी मिली उसने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अब उसे किसान की पहचान मिलने से योजनाओं का लाभ मिलने में परेशानी नहीं होगी।