देवशयनी एकादशी पर खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़

LIVE TV देश धर्म ब्रेकिंग न्यूज़ भरतपुर राजस्थान

भरतपुर (यशपाल सोलंकी) – भरतपुर श्री श्याम मंदिरसेवा धाम मोहन नगर में देवशयनी एकादशी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी मंदिर में बाबा श्याम का कई प्रकार के फूलों की मालाओं से श्रृंगार किया। मंदिर में सुबह मंगला आरती के दौरान भी काफी भीड़ रही। दूरदराज क्षेत्रों से डीजे के साथ पदयात्रा पहुंची। मंदिर के प्रवेश और निकास के लिए द्वार पर मंदिर कमेटी द्वारा गुब्बारे से इत्र की वर्षा की गई और मंदिर परिषद में कुलर भी लगाए गए। इस दौरान मंदिर मे श्याम बाबा के जयकारों से गूंज उठा। मंदिर के सभी मार्गों पर शाम तक श्रद्धालुओं की चहल पहल बनी रही। मंदिर के बाहर खेल खिलौने, प्रसाद की दुकानों पर जमकर भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा, गिर्राजधरण औरराधा कृष्ण की छवि के दर्शन कर खुशहाली की मनौती मांगी। माँदर परिसर फूलों से भर गया, सेवादार लगातार सफाई में जुटे रहे। श्याम बाबा की प्रतिमा को दीपक पंडित, संदीप तिवारी, अमन पंडित, मनीष जोशी, ने भिन्न-भिन्न रंग केपुष्पों की मालाओं से सजाया।

Reporter Rakesh Tanwar